अवन्ती फेलोज - JEE/NEET पास करने वाले विद्याथियों के लिए काउंसलिंग सेशन :
अवन्ती फेलोज ने नीट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए मेडिकल एडमिशन असिस्टेंस सेशन की शुरुआत की है जिससे की विद्यार्थी नीट पास करने के बाद की प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकें और उनके सभी डाउट क्लियर हो सकें | अवन्ती फैलोज, मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर भी विद्यार्थियों को गाइड करता है | एप्लीकेशन के समय हम फॉर्म भरने की पूरी प्रकिया से अंत तक आपको गाइड करते हैं जो की बिना सहायता के करना थोडा मुश्किल होता है |
मुख्यतः दो प्रकार की काउंसलिंग होती है - एक नीट यूजी काउंसलिंग mcc.nic.in और दूसरी आयुष काउंसलिंग aaccc.gov.in. काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने हिसाब से कॉलेज,फीस और सीट को चुनना होता है |
महत्वपूर्ण लिंक :
MCC Website: https://www.mcc.nic.in/#/home
Counselling Brochure-2021: https://bit.ly/3rGCM58
हम विद्यार्थियों को छात्रवृति (स्कॉलरशिप) और लोन प्रक्रिया में भी गाइड करते हैं |
यह सेशन आपको कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में सभी डाउट को क्लियर करेगा | आप नीचे दिये गए रिकार्डेड सेशन को देख सकते हैं -