इस प्रोग्राम का लक्ष्य NEET/JEE और ऐसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को फ्री ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करना है| इस प्रोग्राम के तहत, शुरुआत के एक महीने में विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन डाइगनोस्टिक क्लास (online diagnostic classes) का आयोजन किया जाएगा | सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज सोमवार से शनिवार तक होंगी तथा प्रत्येक रविवार को टेस्ट लिया जायेगा| ये क्लासेज फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के लिए, शाम को 2 घंटे, ZOOM/GOOGLE MEET पर होंगी| स्टूडेंट्स को दो ट्रैक में से किसी एक का चुनाव करना होगा - फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स (JEE) या फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी (NEET)|


इस शैक्षणिक सत्र में अपने दाखिले को सुनिश्चित करने के लिए, विद्यार्थियों को डाइगनोस्टिक महीने में हुई सभी डाइगनोस्टिक क्लासेज और साप्ताहिक टेस्ट में अपनी अटेंडेंस को नियमित रखना होगा|