अवन्ती फेलोज - JEE/NEET पास करने वाले विद्याथियों के लिए काउंसलिंग सेशन :

अवन्ती फेलोज ने नीट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए मेडिकल एडमिशन असिस्टेंस सेशन की शुरुआत की है जिससे की विद्यार्थी नीट पास करने के बाद की प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकें और उनके सभी डाउट क्लियर हो सकें | अवन्ती फैलोज, मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर भी विद्यार्थियों को गाइड करता है | एप्लीकेशन के समय हम फॉर्म भरने की पूरी प्रकिया से अंत तक आपको गाइड करते हैं जो की बिना सहायता के करना थोडा मुश्किल होता है |

मुख्यतः दो प्रकार की काउंसलिंग होती है - एक नीट यूजी काउंसलिंग mcc.nic.in और दूसरी आयुष काउंसलिंग aaccc.gov.in. काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने हिसाब से कॉलेज,फीस और सीट को चुनना होता है |

महत्वपूर्ण लिंक :

MCC Website: https://www.mcc.nic.in/#/home

Counselling Brochure-2021: https://bit.ly/3rGCM58


हम विद्यार्थियों को छात्रवृति (स्कॉलरशिप) और लोन प्रक्रिया में भी गाइड करते हैं |


यह सेशन आपको कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में सभी डाउट को क्लियर करेगा | आप नीचे दिये गए रिकार्डेड सेशन को देख सकते हैं -

आप नीचे दिये गए समय पर जाकर अपना उचित उत्तर देख सकते हैं

0:57 मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग का परिचय

1: 18 मुझे क्या कोर्से और नौकरियां मिल सकती हैं ?

1:39 कोर्सेज और नौकरियां

3: 46 इन कोर्सेज को मई कहाँ से पढ़ सकता/सकती हूँ?

3:50 कॉलेज और सीट्स (MBBS, BDS, AYUSH)

5:40 कॉलेज और सीट्स (Nursing, Pharmacy, Physiotherapy)

7:12 इन कोलेज में मई कैसे जा सकता/सकती हूँ ?

7:16 काउंसलिंग प्रक्रिया

8:48 काउंसलिंग

10: 26 काउंसलिंग प्रक्रिया काम कैसे करती है ?

10:37 नीट यूजी काउंसलिंग (केटेगरी आरक्षण)

14:32 आयुष काउंसलिंग

17:18 कोलेजों के बीच चुनाव कैसे करें ?

17: 29 फैसला कैसे लें ?

21:47 फीस स्ट्रक्चर क्या है ?

23: 03 क्या कोई छात्रवृति (स्कॉलरशिप) है जिसके लिए मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ ?

24:17 क्या कोई लोन है जिसके लिए मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ ?

25:22 क्या करना चाहिए और क्या नहीं

28:14 आगे क्या

36:53 प्रश्न

MCC_Registration_Process_Doc.pdf

MCC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग के लिए उपयोगी पुस्तिका

पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

1. Career Counselling Session 1 - Delhi - Oct'22

मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग

मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग के बारे में सभी जानकारी यहाँ उपलब्ध है| आप नीचे क्लिक करके, सीधे अपने प्रश्नों पर जा सकते हैं -

What courses and jobs can I get ?

Where Can I study the Courses ?

How can I get into the Colleges?

How does the counselling process work?

How do I pick between one college and another?

What is the fee?

Are there any scholarship I can apply for ?

Are there any Loans I can apply for ?

What Next ?